10 Feb 2025
By: Aajtak.in
वृंदावन वाले मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास लोग अपनी समस्याएं और परेशानियां लेकर पहुंचते हैं. अपने भक्तों के सवालों का जवाब महाराज बहुत विस्तार से देते हैं.
Credit: Instagram
इसी क्रम में एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि अगर हमारे परिवार का ही कोई शख्स छल-कपट..झूठ-फरेब करे और उससे रिश्ते खराब हों तो हमें क्या करना चाहिए?
Credit: Instagram
महिला के प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इस बारे में बात करने से पहले यह पता होना जरूरी है कि आपका उस व्यक्ति से संबंध क्या है.
Credit: Instagram
वह आगे बोले, 'हर संबंध का अपना अधिकार होता है. ऐसे में हर संबंध के लिए सार्वजनिक उत्तर देना सही नहीं होता.' इस बात पर महिला ने जवाब दिया कि वह अपने भाई की बात कर रही है.
Credit: Instagram
इसे सुनकर प्रेमानंद महाराज बोले, 'आपकी शादी हो चुकी है तो आपको भाई से क्या मतलब. अगर आपके भाई के छल-कपट, झूठ-फरेब से आपके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ता है तो आप अपने भाई को छोड़ दीजिए.
Credit: Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'आपको अपने पति के अनुकूल रहना चाहिए और भाई का त्याग कर देना चाहिए. आपको अपने माता-पिता, भाई के साथ तब तक रिश्ता निभाना चाहिए जब तक आपका और आपके पति का रिश्ता मधुर बना रहे.'
Credit: Instagram
लेकिन अगर इनके कारण आपके और आपके पति के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं, तो आपको इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.
Credit: Instagram
अगर भाई के बर्ताव से माता-पिता परेशान हो रहे हैं, तो यह भी आपके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि आप अपने माता-पिता को अपने पास रख लें.
Credit: Instagram
महाराज बोले, हालांकि यह भी तभी संभव है जब आपके पति आपको इस बात की अनुमति दें. उनके अनुसार, पतिव्रता धर्म का पालन करने वाली स्त्री हर मुश्किल को पार कर सकती है.
Credit: Instagram