इंसान को नरक द्वार ले जाती हैं ये 3 गलतियां, प्रेमानंद महाराज ने बताया

अच्छे कर्म करने वाले मरने के बाद स्वर्ग जाते हैं और बुरे कर्म करने वाले नरक भोगते हैं. क्या आप जानते हैं कि कौन सी गलतियां हमें नरक द्वार पहुंचा देती हैं.

Credit: Getty Images

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का कहना है कि तीन गलतियां करने के बाद इंसान का नरक लोक जाना तय हो जाता है. इसलिए जीवन में ये गलतियां करने स बचें.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं- कामः क्रोधस्तथा लोभ:।। अर्थात्- काम, क्रोध व लोभ- यह 3 पाप नरक के द्वार हैं और आत्मा का नाश करने वाले हैं.

Credit: Getty Images

1. काम- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पराई महिलाओं पर बुरी नजर डालने या संबंध बनाने वालों को नरक का सर्टिफिकेट जरूर मिलता है.

Credit: Getty Images

पराई महिलाओं के प्रति कामवासना का भाव मन में रखने से इंसान के सुकर्म नष्ट हो जाते हैं. इसलिए जीवन में ये गलती कभी न करें.

Credit: Getty Images

2. क्रोध- प्रेमानंद महाराज के अनुसार, दूसरों पर क्रोध करना, उनका अपमान करना और हिंसात्मक कार्य करने वाले भी नरक लोक जाते हैं.

3. लोभ- दूसरों के रुपए, पैसे या संपत्ति पर बुरी नजर डालने वालों को भी नरक लोक में यातनाएं दी जाती हैं. इसलिए ये गलतियां कभी न करें.

Credit: Getty Images

पाप करने से बचें. अच्छे कर्म करके अपने सुकर्म बढ़ाएं. राधा नाम जपें. वेद पठन, प्रार्थना और ईश्वर का ध्यान करके नरक जाने से बचा जा सकता है.

नरक जाने से कैसे बचें?