प्रेमानंद महाराज ने बताया, ये 2 काम करने से जल्दी आते हैं आदमी के अच्छे दिन

15 Jan 2025

AajTak.In

हर इंसान अपने जीवन में सुख-संपन्नता की कामना करता है, लेकिन ये ये इच्छाए किसी को बड़ी सरलता से मिल जाती हैं तो किसी को बहुत संघर्ष के बाद.

Getty Images

ऐसे लोगों के लिए वृंदावन वाले स्वामी प्रेमानंद महाराज ने एक खास बात कही है. उन्होंने बताया है कि कैसे आपके जीवन में जल्दी सुख आ सकता है.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि दुखों से घिरे इंसान को ईश्वर का नाम जपना चाहिए और नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए.

ईश्वर का नामजप

Getty Images

रोजाना 20 मिनट किया गया व्यायाम वरदान की तरह काम करता है. प्रेमानंद महाराज स्वयं रोजाना 45 मिनट व्यायाम करते थे.

Getty Images

आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने और व्यायाम करने वालों का जीवन एक वर्ष के अंदर बदल सकता है. और आपके अच्छे दिन जल्दी ला सकता है.

ईश्वर का नाम जपने से मानसिक प्रबलता बढ़ती है और व्यायाम व शुद्ध भोजन करने से शारीरिक तंदुरुस्तगी आती है.

Getty Images

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, बलवान वो नहीं जो क्रोध या गाली का जवाब वैसे ही शब्दों में दे. बलवान वो है जो क्षमा करने की शक्ति रखता है.

कौन है बलवान?

अपने व्यवहार से लोगों की जीतने वाले लोग बलवान हैं. बीमार की सेवा करने वाले बलवान हैं. अपने सुख के लिए जीने वाला आदमी निर्बल होता है.

Getty Images