प्रेमानंद महाराज ने बताया, होली के दिन भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां

10 Mar 2025

Aajtak.in

पूरा देश रंगो के त्योहार होली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.

Getty Images

वृंदावन वाले प्रमानंद महाराज का कहना है कि होली बड़ा ही पवित्र त्योहार है. इसलिए इस दिन लोगों को भूलवश भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.

1. प्रेमानंद महाराज का कहना है कि इस दिन कोई भी बुरा कार्य करने से बचें. बुरी आदत या बुरा कार्य होली के त्योहार को बेरंग कर देते हैं.

Getty Images

जैसे- शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. भगवान का नाम लेकर होली के त्योहार का आनंद लें.

Getty Images

2. होली के दिन मांस का सेवन बिल्कुल न करें. आप भले ही जीव हत्या नहीं कर रहे, लेकिन जीव हत्या में आपकी भूमिका भी रहती है.

Getty Images

आप उतने ही बड़े हिंसक माने जाओगे, जितना जीव को मारने वाला व्यक्ति. इसलिए होली के दिन मांस का सेवन या जीव के साथ हिंसा न करें.

Getty Images

3. होली पर अक्सर लोग महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर बैठते हैं. प्रेमानंद महाराज का कहना है, होली के दिन माताओं-बहनों का सम्मान करना चाहिए. उन पर गंदी नजर न डालें. व्यभिचार से दूर रहें. ब्रह्मचर्या का पालन करें. पत्नी के प्रति स्नेह रखें.

4. होली पर झगड़ा या वाद-विवाद न करें. कुछ लोग रंग की जगह एक दूसरे पर कीचड़ फेंकने लगते हैं. कपड़े तक फाड़ देते हैं. ऐसा करना गलत है.

Getty Images