वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के वीडियो काफी वायरल होते हैं. वह लोगों को जीने का सही तरीका बताते हैं.
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले प्रेमानंद महाराज ने अपने एक वीडियो में कहा, 'अगर किसी को ग्रहस्त जीवन में परमसुखी होना है तो वह 2 बातों का जरूर ख्याल रखे.'
Credit: Instagram
'एक परस्पर प्रेम और दूसरा परस्पर इंद्री की पवित्रता..'
Credit: Instagram
'अगर प्रेम है तो तुम्हें किसी दूसरे की जीवन में आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.'
Credit: Instagram
'चाहे स्त्री शरीर हो या पुरुष शरीर हो. अगर एक में तुम्हारी तृप्ति नहीं हो रही है और ऐसे में गलत संगति में उतर जाओगे तो पूरे विश्व में शांति नहीं मिलेगी और ना ही तृप्ति मिलेगी.'
Credit: Instagram
'दाम्पत्य सुख में पैसा नहीं प्यार की आवश्यकता है और प्यार के साथ पवित्रता की आवश्कता है.'
Credit: Instagram
'हमेशा ध्यान रखें कि आपका जिससे संबंध हुआ है. उस पर कभी दाग ना लगे.'
Credit: Instagram
'इसके बाद आप नमक के साथ भी रोटी खाओगी तो भी आनंद से खाओगे.'
Credit: Instagram
'उसके बाद जब संतानें होंगी, चाहे पुत्री हो या पुत्र', वह मंगल दायक होंगे और आपको सुख प्रदान करें.
Credit: Instagram