प्रेमानंद महाराज ने बताया, इस एक गलती के कारण नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी

24 DEC 2024

AajTak.In

हिंदू धर्म में धन की देवी लक्ष्मी को बहुत पूजनीय माना गया है. धनलक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसलिए लोग उन्हें प्रसन्न करने के सैकड़ों उपाय करते हैं.

हालांकि अक्सर लोगों की गलतियों के कारण लक्ष्मी जी रुष्ट भी हो जाती हैं, जिससे आर्थिक मोर्चे पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

वृंदावन के मशहूर उपदेशक और बाबा प्रेमानंद महाराज ने एक ऐसी ही गलती के बारे में बताया है जिसके कारण मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जो लोग अपना कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा करवाने के लिए भगवान को लालच देते हैं, उनसे वो रूठ जाते हैं.

क्यों रुष्ट जाती हैं लक्ष्मी?

'उदाहरण के लिए यदि कोई कहता है कि ठाकुर जी मेरा वो काम हो जाएगा, तो मैं आपको 56 भोग चढ़ाउंगा. मंदिर में इतना दान दूंगा तो वो गलत है.'

Getty Images

'भगवान को हमेशा अपनापन दिखाकर हक से मांगना चाहिए. उन्हें कभी भौतिक चीजों का लालच नहीं देना चाहिए.'

'जब कोई लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए उन्हें लालच देता है तो वह भी रुष्ट हो जाती हैं. ऐसे लोगों को आर्थिक संकट हमेशा घेरे रखता है.'

Getty Images

'इसकी बजाए आप भगवान से कहें कि प्रभु जैसा भी हूं आपका हूं. यह आपने जीवन दिया है. अब ये समस्या आ रही है. मेरी इस समस्या को हल कर दें.'

Getty Images