21 Jan 2025
AajTak.In
अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि बिल्ली रास्ता काट जाए तो अशुभ होता है. मान्यता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं.
Getty Images
खासतौर से जब आप किसी शुभ कार्य के लिए आगे बढ़ते हैं तो बिल्ली के रास्ता काटने पर उस काम को रोक देते हैं. मन में अमंगल होने का डर बैठ जाता है.
Getty Images
इस बारे में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराजा ने विस्तार से जानकारी दी है. प्रेमानंद जी ने कहा कि ऐसी बातों का कोई आधार नहीं है.
उन्होंने कहा, 'कुत्ता, बिल्ली या सियार किसी भी जीव का रास्ते में आ जाना सांसारिक बातें हैं. सृष्टि के सारे जीवों में ईश्वर का वास है.'
Getty Images
'पशु-पक्षी के रास्ते में आ जाने से कभी अमंगल नहीं होता है. यदि आपके रास्त में बिल्ली आ जाए तो ईश्वर का नाम लो और आगे बढ़ो.'
'बिल्ली या कोई भी जीव केवल एक पोशाक है. उसके अंदर निश्चित ही ईश्वर का वास है. जब आप उन्हें प्रणाम करके आगे बढ़ोगे तो क्या ही गलत होगा.'
Getty Images
'यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और बिल्ली रास्ता काट जाए तो घबराकर पीछे न मुड़ें. ईश्वर का नाम लेकर आगे बढ़ें. सारे काम संवर जाएंगे.'
'इससे कोई दिशा शूल या ग्रह-नक्षत्रों से जुड़ी समस्या आड़े नहीं आएगी. भगवान का स्मरण समस्त विपत्तियों से व्यक्ति को बचा लेता है.'