5 Feb 2025
Aajtak.in
हर जगह चुगली करने की आदत न केवल संबंधों पर असर डालती है, बल्कि हमारी ईमानदारी और भरोसे पर भी सवाल खड़े करती है.
Getty Images
इस तरह के कई उदाहरण आपने अपने पड़ोस, रिश्तेदारी या दफ्तर में भी जरूर देखे होंगे. जहां छोटी सी चुगली ने रिश्तों में खटास पड़ जाती है.
Getty Images
हाल ही में एक शख्स ऐसी ही समस्या से परेशान होकर वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचा और इस समस्या का हल पूछा.
शख्स ने कहा, 'मैं जहां भी 4-5 आदमी देखता हूं. इधर-उधर की बातें करने लगता हूं. ऐसी बेवजह की बातें या चुगली करने की आदत मेरी बचपन से ही है.'
Getty Images
'मैं इन प्रपंचों से बाहर निकलना चाहता हूं. मुझे कृपा करके कोई रास्ता सुझाइए. ताकि मैं इस बुरी आदत का त्याग कर सकूं.'
इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने कहा, 'अगर आपके साथ कोई समस्या है तो उसका समाधान भी आपके पास ही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'तुम मौन धारण कर लो. जब कोई बात करने आए तो लिखकर बता देना कि वृंदावन में बाबा ने मौन दिला दिया है.'
Getty Images
'और जब भी वाणी का वेग आए या कुछ कहने का मन करे तो कमरा बंद करके जोर-जोर से राधा-राध का नाम जप कर लो.'
Getty Images