प्रेमानंद महाराज ने बताया, रात को सोने से पहले कभी नहीं करने चाहिए ये 3 काम

29 Jan 2025

AajTak.In

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. यही कारण है कि लोग दूर-दूर से उनके दर्शन करने वृंदावन पहुंचते हैं.

एक प्रवचन में प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि रात को सोने से पहले इंसान को कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Getty Images

1. रात को सोने से पहले षडयंत्र या छल कपट आदि जैसे प्रपंच के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए. ऐसे लोग जीवन में कभी तरक्की नहीं करते.

2. रात को सोने से पहले सांसारिक सुख की प्राप्ति के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए. यह केवल आपको मानसिक तनाव देगा.

Getty Images

3. रात को सोने से पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये क्रिया इंसान को विनाश की ओर ले जा रही है.

Getty Images

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आज से कई वर्ष पूर्व जब मोबाइल फोन नहीं था, तब भी लोग जी रहे थे. फिर आज इसकी इतनी क्या जरूरत आन पड़ी.

Getty Images

जब आप नींद लेने जाते हैं तो वो एक प्रकार की मृत्यु शैय्या होती है. इस वक्त आपको केवल नामजप या भगवत प्राप्ति के बारे में ही सोचना चाहिए.

क्या करें?