इतना आएगा धन कि संभाल नहीं पाओगे, प्रेमानंद महाराज ने बताया चमत्कारी उपाय

इतना आएगा धन कि संभाल नहीं पाओगे, प्रेमानंद महाराज ने बताया चमत्कारी उपाय

अक्सर लाख कोशिशों और मेहनत के बावजूद इंसान के हाथ में रुपया-पैसा नहीं टिकता है. ऐसे लोग हमेशा भाग्य को कोसते रहते हैं.

स्वामी प्रेमानंद महाराज ने एक ऐसा सरल उपाय बताया है, जिसके प्रयोग से धन की तिजोरी भर जाती है और आदमी मालामाल हो जाता है.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ये उपाय करने के बाद घर में धन की आवक बढ़ जाती है. सुख-समृद्दि का संचार होता है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवत नाम में इतना सामर्थ्य है कि उसे जपने से हर मुश्किल दूर हो जाती है. सांसारिक संपत्ति, धन खुद चलकर आता है.

ये एक काम करें

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इंसान को हमेशा कर्तव्य, सुकर्म करते हुए ईश्वर का नाम लेना चाहिए. ये एक काम करने से आपको जीवन में जो चाहिए, मिल जाएगा.

मन में ईश्वर का नाम लेते रहें. कृष्ण, राधा का नाम जपते रहें. अच्छे कर्म करें. दूसरों की सेवा करें. आपकी तकदीर बदल जाएगी.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ये एक काम करने से ईश्वर धन की इतनी बरसात करता है कि संभालना भारी पड़ जाता है. बैंक-बैलेंस रुपयों से भरा रहता है.

हालांकि ये हफ्ते, 10 दिन करने से प्राप्त नहीं होगा. पहले आपके पापों का नाश होगा. फिर पुण्य उदय होने के बाद जीवन में सुख आएगा.