प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, देखते ही कही ये बात

25 Feb 2025

Credit: Youtube

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने कई हस्तियां पहुंचती हैं और उनसे आशीर्वाद लेती हैं.

Credit: YOutube

हाल ही में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल (Shashikant Pedwal) प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे.

Credit: YOutube

जैसे ही प्रेमानंद महाराज ने उन्हें देखा तो बोले, 'बिल्कुल टू कॉपी लगते हैं.' फिर शशिकांत ने प्रेमानंद महाराज से कहा, 'प्रणाम करता हूं आपको.'

Credit: YOutube

कोरोना में शशिकांत ने कैसे लोगों से बात करके लोगों की जान बचाई, इस बारे में जब प्रेमानंद महाराज को बताया तो प्रेमानंद महाराज ने उनसे एक बात कही.

Credit: YOutube

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'दूसरों को सुख देने की भावना ही परमात्मा प्राप्ति का बहुत बड़ा साधन है. दूसरों को खुशी दे सके, दूसरों को सुख दे सके, दूसरे के हृदय को रिझा सके, बहुत अच्छी बात है.'

Credit: YOutube

'भगवान ने बड़ा अच्छा किया है कि वो तो सब जगह पहुंच नहीं सकते तो आप पहुंच रहे हैं.'

Credit: YOutube

फिर शशिकांत ने महाराज से पूछा, 'गुरुजी  मैं ये काम कर रहा हूं, मेरे लिए क्या आदेश है?'

Credit: YOutube

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अगर आप बीच-बीच में भगवान के नाम को भी सुमिरन कराते जाएं तो और बात बन जाए.' 

Credit: YOutube

'आपकी बात उस मरीज को उस व्यक्ति को उस असहाय को भगवान के नाम का अग भरोसा मिल जाए तो इस संसार समुद्र से पार हो जाए.'

Credit: YOutube

'गजराज को हरि नाम ने बचाया. द्रोपदी की इज्जत को भगवान गोविंद के नाम ने बचाया. यदि राम नाम गोविंद नाम हरि नाम आप किसी को प्रेम से कि मेरे नाते से पांच बार कह दीजिएगा, तो आप साधारण जीवों को असाधारण वस्तु आप दे देंगे.'

Credit: YOutube