10 Mar 2024
Credit: Instagram
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा समेत कई पॉलीटिशियन भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंच चुके हैं. प्रेमानंद महाराज के आश्रम राधाकेली कुंज में एंकांतिक वार्तालाप में लोग उनसे अपने सवालों के जवाब पूछते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में एकांतिक वार्तालाप के दौरान एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'माता-पिता की सेवा करने पर पत्नी नाराज होती है. क्या करूं?'
Credit: Instagram
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया, 'अगर पत्नी ऐसा कहे किसी की भी कि माता पिता की सेवा नहीं करनी तो उसकी बात ना मानो. माता पिता पहला अधिकार है. पहला अधिकार पत्नी का नहीं है.'
Credit: Instagram
'पहला अधिकार माता पिता का है कि जिन्होंने मुझे पैदा किया और जिन्होंने मुझे पति बनने लायक बनाया. उनकी सेवा नहीं छोड़ेंगे.'
Credit: Instagram
'माता-पिता की सेवा करो बच्चा. पत्नी को भी सुख दो. पत्नी का भी आदर करो, पत्नी को भी पैसा दो. उसकी कामना पूर्ति करो. क्योंकि वो अर्धांग है.'
Credit: Instagram
'लेकिन माता-पिता सर्वप्रथम बूढ़े माता-पिता है. अगर तुम दोनों जवान पति पत्नी उनकी सेवा नहीं करोगे तो किसके पास जायेंगे वो.'
Credit: Instagram
'कल तुम बूढ़े होगे तुम्हारे बच्चे तुम्हारा ऐसा करेंगे. थोड़ी देर तुम अपने माता-पिता की जगह खड़े होकर देखो और तुम्हारा पुत्र तुम्हारे साथ करे तो?'
Credit: Instagram
'एक बूढ़ी मां को बहू मिट्टी के खपरे पर दाल रोटी देती थी. एक दिन खपरा थोड़ा हिल गया तो लड़के ने कहा मम्मी टूटने न पावे.'
Credit: Instagram
'मां ने पूछा क्यों तो बोली जिस पर आप दादी को देते हो ना कल इसी में हम आपको देंगे. यानी कि वो बच्चा देख रहा है, तुम्हारे आचरण.' 'भगवान उसकी ऐसी बुद्धि करेंगे जैसा तुम अपने सास-ससुर के साथ करोगे. वैसे तुम्हे भोगना पड़ेगा.'
Credit: Instagram