परिवार में किसी की मृत्यु होने पर कभी मत करना ये काम! प्रेमानंद महाराज ने दी सलाह

16 Sep 2024

By: Aajtak.in

जब किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार के सदस्यों का दिल टूट जाता है. उनका मन दुख और पीड़ा से भर जाता है.  

Credit: AI

इस दुख की घड़ी में मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए परिवार वालों को बहुत से काम करने होते हैं. 

Credit: AI

हालांकि, वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज ने मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को एक काम कभी ना करने की सलाह दी है.   

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमारे शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति मर गया है, उसके लिए शोक करना महान गलती है.

Credit: Instagram

शोक ना करने के पीछे वजह बताते हुए महाराज बोले, 'आप लोगों को किसी व्यक्ति के मरने का शोक इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मृत व्यक्ति को महान दुख भोगना पड़ता है.'

Credit: Instagram

वह कहते हैं कि मृत व्यक्ति के परिवार वाले अगर आंसुओं से रोते हैं और जितनी आंसुओं की बूंदें गिरती हैं, मृत व्यक्ति को उतने समय तक कष्ट भोगना पड़ता है. 

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'ऐसे में कभी भी कोई जाए तो मृत व्यक्ति को याद कर आंसू मत बहाओ, बल्कि नाम कीर्तन करो.

Credit: Instagram

उनके अनुसार, प्रभु का नाम कीर्तन करने से सारे काम बन जाते हैं, तो ऐसे समय में आपका मन भी शांत होगा.

Credit: Instagram

वह कहते हैं हमारा प्रियजन जो मर गया उसको दुख देने के लिए रोने से क्या फायदा. ऐसे में किसी मृत व्यक्ति के परिवार वालों को शोक नहीं करना चाहिए. 

Credit: Instagram