प्रेमानंद महाराज ने 11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, बताया कौन सी 4 चीजें लेकर निकले थे घर से

वृंदावन के रहने वाले प्रेमानंद महाराज का नाम आज के समय में हर कोई जानता है.

वृंदावन वाले महाराज

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. उनसे मिलने और उनकी आशीष वचन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

वायरल वीडियोज

Credit: Instagram

कुछ समय पहले प्रेमानंद महाराज ने अपने बचपन का किस्सा बताया. उसमें उन्होंने बताया था कि वह घर से कौन-कौन सी चीजें लेकर भागे थे.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा था, 'हम रात में 3 बजे घर से भागे थे. 15 किलोमीटर भागने के बाद एक शंकर जी का मंदिर मिला.'

Credit: Instagram

'अब बच्चे थे उस समय. 11 वर्ष के थे. शंकर जी का विशाल मंदिर था जंगल में. फिर दोपहर के 12 बज रहे होंगे. हम सोच रहे थे कि घर में तो माताजी खिला देती थीं लेकिन यहां कौन खिलाएगा.'

Credit: Instagram

'दोपहर तक इतनी भूख लगी तो मन में विचार आने लगा कि कैसे होगा. उस समय इतनी समझ तो थी नहीं. इतने में एक व्यक्ति आया और हमसे पूछा, बच्चा यहां एक सूरदास स्वामी आते थे वो कहां हैं?'

Credit: Instagram

'हमने कहा, हमें नहीं पता. हम तो अभी आए हैं. इतने में वो शख्स बोला हम स्वामी जी के लिए कमंडल में दही लाए थे, अब वो हैं नहीं आप पी लो.'

Credit: Instagram

'हम उस समय घर से गीता, कुशा का आसान, एक पीतल का लोटा और एक चादर लेकर घर से भागे थे.'

Credit: Instagram

'बस उसी लोटे से हमने 3-4 लोटा दही पिया और फिर अहसास हुआ कि प्रभु ने हमारे लिए कितना अच्छा किया. उस दिन हम शिवलिंग लिपटकर खूब रोए.'

Credit: Instagram