पितरों की तस्वीर घर के मंदिर में विराजमान करना सही या गलत? प्रेमानंद महाराज ने बताया

12 Sep 2024

Credit: Aajtak.in

वृंदावन वाले मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास दूर-दूर से लोग अपने दिल में छुपे सवाल और समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. 

Credit: Instagram

महाराज भी अपने भक्तों के सवालों को ध्यानपूर्वक सुनकर उन्हें जवाब देकर विस्तार से समझाते हैं. 

Credit: Instagram

एक व्यक्ति अपनी जिज्ञासा लिए महाराज के पास पहुंचता है और पूछता है कि 'क्या वह अपने मंदिर में ठाकुर जी के साथ अपने स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर रख सकता है?' 

Credit: Instagram

इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अगर आपके मन में है कि आपके ठाकुर जी आपके स्वर्गीय माता-पिता ही हैं तो कोई परेशानी नहीं है.'

Credit: Instagram

वह बोले, 'ठाकुर जी का रूप कैसा..आपने मान लिया वैसा. सृष्टि कैसी..? आप जैसी देखो वैसी. लोग पत्थरों में भगवान को देखते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं क्योंकि उसमें भगवत भाव होता है.'

Credit: Instagram

समझाते हुए वह कहते हैं कि हम जिस भाव से चीजों को देखते हैं वह वैसी होती हैं. महाराज कहते हैं, 'जब हम मूर्तियों में भगवत भाव कर सकते हैं, तो उस रूप में भी भगवत भाव कर सकते हैं.'

Credit: Instagram

उनके अनुसार, अगर आपके मन में भगवत भाव है तो मंदिर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर रखने से कोई परेशानी नहीं होगी. 

Credit: Instagram

हालांकि, अगर आपके मन में भगवत भाव नहीं है तो स्वर्ग लोक जा चुके माता-पिता के चित्र मंदिर में रखने से कुछ मंगल नहीं होगा.

Credit: Instagram

अगर आपके मन में सिर्फ यही है कि वे केवल आपके माता-पिता हैं, तो आप भगवान के मंदिर में उन्हें ना रखो. उनकी तस्वीरों को कमरे में लगा लो.

Credit: Instagram

लेकिन अगर आपके मन में ये है कि आपके माता-पिता के रूप में वे आपके भगवान हैं, तो उन्हीं तस्वीरों में भगवान का साक्षात्कार हो जाएगा और फिर आप अलग से कृष्ण की मूर्ति लगाओ या ना लगाओ कोई फर्क नहीं पड़ेगा.  

Credit: Instagram