'राधा के पति' पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई, नए वीडियो में प्रेमानंद महाराज को घेरा

कथावाचक प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर विवादित टिप्पणी के बाद प्रेमानंद माहाराज की प्रतिक्रिया वाला वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

कुछ समय पहले प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने राधा के पति और निजी जीवन को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर प्रेमानंद महाराज भड़क गए थे.

हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि वो वीडियो 14 साल पुराना है. और उसमें राधाजी पर कोई विवादित टिप्पणी नहीं हुई है.

प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'मैंने राधाजी पर कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है. आपने पूरा वीडियो देखे बिना ही प्रतिक्रिया दे डाली. वो 14 साल पहले हुई कथा का वीडियो है.'

'पूरा वीडियो देखकर आपको पता लगेगा कि मैंने राधा संग कृष्ण के विवाह की बात भी कही है. ब्रह्मदेव ने द्वापर में नारद जी के कहने पर राधा-कृष्ण का विवाह कराया था.'

राधा और अयन घोष के विवाह पर उन्होंने कहा, 'बृज 84 कोस की यात्रा के दौरान कोकिला वन जाएं. यहां मथुरा और कोसी के बीच जावा गांव में अयन घोष और राधा का मंदिर है.

इसके बाद उन्होंने ब्रह्मवैवर्त पुराण का जिक्र करते हुए कहा कि इसके पेज नंबर 271 और 50 नंबर के अध्याय में भी राधारानी के विवाह का प्रसंग वर्णित है.

एक कथा में प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि भगवान कृष्ण की 16,108 रानियों में राधाजी का नाम नहीं है. और राधा के पति में कृष्ण का नाम नहीं है. राधा के पति का नाम अयन घोष था.

क्या है पूरा मामला?

'राधारानी बरसाने की नहीं बल्कि ग्राम रावल की थीं. बरसाने में तो राधाजी के पिताजी की कचहरी थी, जहां वे वर्ष में एक बार आती थीं. इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा'

इसके बाद प्रेमानंद महाराज भड़क गए और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, 'चार श्लोक पढ़कर तुम खुद को कथावाचक कहते हो. तुम्हें राधा के बारे में पता ही क्या है?'

'नर्क जाओगे! तुम्हें नरक जाने से कोई नहीं बचा पाएगा. वृंदावन की भूमि से यह गरज के कह रहा हूं. शर्म आनी चाहिए. जिनका नाम लेकर खाते हो, उनके बारे में ऐसी बातें करते हो.'