17 Feb 2025
Aajtak.in
इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. इसमें प्रेमानंद जी एक महिला के पैरों में अपना सिर रखते दिख रहे हैं.
ऐसे में बहुत से लोग इंटरनेट पर उस महिला के बारे में जानकारी खंगाल रहे हैं, जिसके पैरों पर प्रेमानंद महाराज ने अपना सिर रखा है.
कई लोगों का कहना है कि प्रेमानंद जी ने जिस नवविवाहित महिला के पैरों में अपना सिर रखा है, वो उनके गुरुजी की बेटी हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कुछ समय पहले ही प्रेमानंद जी एक विवाह में पहुंचे थे. उन्होंने वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत भाग्यशाली हो जो स्वयं महाराज पैर छू रहे और आशीर्वाद भी दे रहे.'
एक यूजर ने लिखा, 'हमने देखा कि गुरुदेव द्वारा केवल गुरुपुत्री के चरण स्पर्श किया गया. कन्याएं दुर्गा स्वरूप होती हैं. शायद यही कारण रहा हो.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, गुरुभक्ति का अनोखा स्वरूप. हमारे भगवान स्वरूप महाराज जी की भक्ति चाहे ईश्वर की हो या गुरु की, अद्भुत है.'