हनुमान के शरीर पर क्यों लगाते हैं सिंदूर? प्रेमानंद महाराज ने सुनाई दिलचस्प कहानी

6 Jan 2025

AajTak.In

Getty Images

आपने अक्सर हनुमान जी के भक्तों को उन्हें सिंदूर का लेप लगाते देखा होगा. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं?

Getty Images

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने एक कथा पंडाल में इसका जिक्र किया है. उन्होंने पौराणिक कथा का एक छोटा सा अंश अपने भक्तों के साथ साझा किया.

प्रेमानंद जी ने कहा, 'एक बार देवी सीता मांग में सिंदूर लगा रही थीं. तभी अचानक हनुमान वहां आ गए और बड़ी चंचलता के साथ पूछा कि माता ये क्या है?'

'सीता ने कहा कि इसे लगाने से रघुनाथ प्रसन्न होते हैं. इतना कहकर सीता वहां से चली गईं. हनुमान जी वहीं खड़े रत्नों से जड़े सिंदूर के डिब्बे को निहारते रहे.'

'उनके मन में एक ही बात चल रही थी कि माता सीता की मांग में थोड़ा सा सिंदूर देखकर श्रीराम प्रसन्न हो जाते हैं.'

Getty Images

'हनुमान ने फौरन मुट्ठी भर के सिंदूर निकाला और उसे अपने पूरे बदन पर मल लिया. यह सोचकर कि इसे लगाने से श्रीराम प्रसन्न होते हैं.'

Getty Images

'जब हनुमान सभा में गए तो सब हंस पड़े. ठहाके लगाने वालों में श्रीराम भी पीछे नहीं थे.' 'फिर राम ने पूछा हनुमान ये क्या हाल बनाया है?'

'तब हनुमान ने कहा कि सीता जी की मांग में सिंदूर देख आप प्रसन्न हो जाते हो. इसलिए मैंने इसे पूरे शरीर पर लगाया है. आप मुस्कुराए, मेरी तपस्या सफल हुई.'