20 Feb 2025
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram
इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमानंद महाराज हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, उनके सामने अपनी कलाकारी दिखाने जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा पहुंचे थे. वो अपने दो पपेट्स जॉनी-जोजो के साथ कलाकारी दिखाते हैं.
Credit: Instagram
वेंट्रिलोक्विस्ट वो होता है, जो अपनी आवाज़ को इस तरह से निकालता है कि वह दूर से या किसी और सोर्स से आती हुई प्रतीत होती है.
Credit: Instagram
वेंट्रिलोक्विस्ट जीभ से बात करता है और मुंह या चेहरा नहीं हिलाता. वेंट्रिलोक्विस्ट किसी पपेट को पास में बैठाकर ऐसा करता है जिसका मुंह हिल रहा होता है. तो ऐसा लगता है कि वो पपेट बोल रहा है.
Credit: Instagram
वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए जब राहुल पहुंचे तो वो जॉनी और जोजो को भी लेकर गए थे. उनकी कलाकारी देखकर प्रेमानंद महाराज लगातार हंसते रहे.
Credit: Instagram
वहीं प्रेमानंद महाराज ने ये भी बोला कि ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं. वहीं जॉनी और जोजो ने महाराज से राधे-राधे भी किया.
Credit: Instagram