15 Oct 2024
Credit: Instagram/bhajanmarg_official
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज से मिलने और दर्शन करने के लिए लोग वृंदावन पहुंचते हैं, जहां वे समयानुसार लोगों से बात भी करते हैं.
Credit: Instagram
एक बार प्रेमानंद महाराज ने हनुमान जी के बारे में बताते हुए कहा था, ' क्या आप जानते हैं, हनुमान जी को कोई परास्त क्यों नहीं कर पाता था?'
Credit: Instagram
'पहला पवित्र चरित्र और दूसरा हृदय में भगवान का निरंतर समिरन.'
Credit: Instagram
'लंका में ऐसा विलासिता थी कि हनुमान जी के सिवा दूसरा कोई पवित्र विचार रख ही नहीं सकता था.'
Credit: Instagram
'हनुमान जी का चित्त कहीं भी डिगा नहीं. हाहाकार मचा दिया था.'
Credit: Instagram
'राक्षसों को मसल देते थे. हनुमान जी जिन (राम) भगवान के चरण की उपासना करते है, वही हमारे भी तो भगवान हैं.'
Credit: Instagram
'हम हनुमान जी के चरण सेवक तो बन सकते हैं. लोग बुझे-बुझे घूम रहे हैं.'
Credit: Instagram
'समझो तुम भी भगवान के वही अंत हो, जिस अंश में अपार शक्ति भरी हुई है. जो अविनाशी स्वरूप सुखराशी स्वरुप है. वही तो हम तुम हैं और कौन है.'
Credit: Instagram