शराब पीने वालों को नर्क में कैसी सजा मिलेगी? प्रेमानंद महाराज ने बताया

13 August 2024

Credit: Instagram

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सुनकर काफी लोगों की लाइफ बदल गई है.

Credit: Instagram

कई लोग महाराज से वार्ता के दौरान बता चुके हैं कि वीडियोज सुनकर उन्हें जीवन में कैसे आगे बढ़ने में मदद मिली.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में प्रेमानंद महाराज के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि शराब के सेवन से नर्क में कैसी सजा होगी?

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में कहा, 'कई लोग शराब पीते हैं. शराब पीकर अपने पूज्यजनों का अपमान करते हैं. उनको पृथ्वी घूमती हुई नजर आती है.'

Credit: Instagram

'कुम्हार के चाक की तरह नर्क भी पूरी रफ्तार से घूमता रहता है. वहां यमराज के दूत कोड़ा लेकर खड़े रहते हैं.'

Credit: Instagram

'जैसे ही आप सामने आओगे, एक इधर से मारेगा और दूसरा उधर से मारेगा.'

Credit: Instagram

'शरीर पूरा रक्त मय हो जाता है. कोड़ों की मार से शरीर के चीथड़े उड़ जाते हैं. अब मरना वहां है नहीं. खूब कष्ट भोगना पड़ता है.'

Credit: Instagram

'ये शराब पीना. बुजुर्गों का अपमान करना. हिंसा करना, यह बंद कर दो. यह आपको राक्षसी बुद्धि प्रदान करता है, इसलिए इसे निषेध किया गया है.'

Credit: Instagram

'इसमें यह मत सोचो कि जीव की हत्या नहीं हो रही है. लेकिन सोचो हमारा शास्त्र कहता है, '

Credit: Instagram