treasure chest 619868 1280ITG 1745070703598

इन दो पापी ग्रहों का गोचर खोलेगा इन 5 राशियों की किस्मत, बना देगा रातों-रात मालामाल

AT SVG latest 1

22 APR 2025

victorian 2745 1280ITG 1745070743020

राहु और केतु ग्रह का 18 मई 2025 को राशि परिवर्तन होने वाला है. राहु शनिग्रह की राशि कुंभ में और केतु सूर्य की सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस परिवर्तन से पांच लकी राशियों के भाग्य खुल सकते हैं.

vrishabhITG 1740909097196

वृषभ: राहु और केतु ग्रह का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल और लाभकारी हो सकता है. नौकरी की तलाश पूरी होगी. कोई वाहन या अचल संपत्ति खरीदने का मौका हाथ लगेगा. व्यापार में लाभ हो सकता है. 

employee 7366213 1280ITG 1745070846509

नौकरी में प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे. नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. जातकों के लिए समय शुभ साबित हो सकता है. जातकों के सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती हैं.

3 mithunITG 1741857424676

मिथुन: राहु और केतु ग्रह के गोचर से मिथुन राशि के जातक अनेक लाभ पा सकेंगे. जातकों की किस्मत चमकेगी. अटके हुए काम सफल होंगे और अटके हुए धन मिल सकेंगे. कार्यस्थल पर सीनियर का साथ मिलेगा. 

the gang 1339261 1280ITG 1745070993803

सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों में जातकों की साख बढ़ेगी. कोई खास अवसर हाथ लग सकता है. यात्रा पर जा सकेंगे जो आर्थिक रूप से लाभकारी हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

singh 1200ITG 1744537251308

सिंह: और केतु ग्रह के गोचर से सिंह राशि के जातक सकारात्मक परिणाम हासिल कर पाएंगे. पद-प्रतिष्ठा के साथ ही धन वृद्धि होगी. व्यक्तित्व में निखार आएगा. नौकरी में प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे. आय बढ़ेगी और पैसों की बचत करने में जातक सफल रहेंगे.  

bed 8352775 1280ITG 1745071094360

बिजनेस में बढ़ोत्तरी और करियर में नई उपलब्धियों से आत्मविश्वास बढ़ेगा. सेहत संबंधी परेशानी दूर हो सकती है. अचल संपत्ति खरीद सकेंगे.

9 dhanuITG 1739699400743

धनु: और केतु ग्रह के गोचर से धनु राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होंगे. धन आगमन के रास्ते खुलेंगे, काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आय बढ़ेगी. जातक नई नौकरी अच्छी सैलरी पर पा सकेंगे. 

11 horoscope aquarious kumbh 9 original ITG 1745066424162

कुंभ: और केतु ग्रह के गोचर से कुंभ राशि के जातकों को विशेष लाभ हासिल होगा. जातक की आर्थिक में सुधार आएगी. आकस्मिक धनलाभ के रास्ते खुलेंगे. समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी. प्रेम के रिश्ते में सुधार आएगा.