27 दिसंबर 2022 सुमित कुमार

2023 में कुंभ राशि पर कैसा असर डालेगा राहु?

साल 2023 में राहु 30 अक्टूबर 2023 तक मेष में रहेगा. इसके बाद राहु अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा.

राहु 30 अक्टूबर तक कुंभ राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा. आइए जानते हैं कि तीसरे भाव में राहु कुंभ राशि वालों को कैसे परिणाम देगा.

रुपये-पैसे की स्थिति रहेगी. निवेश बाजार में पैसा बहुत सोच समझकर लगाएं. रुपयों की ठगी होने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है.

धन की स्थिति

सामान चोरी होने की संभानाएं हैं. रुपयों के लेन-देन में सावधानी बरतें. 2023 में न तो किसी से उधार लें और न ही किसी को उधार दें.

राहु की चाल पराक्रम, पद और प्रतिष्ठा बढ़ा सकती है. सेना, पुलिस या मार्केटिंग फील्ड में कार्यरत लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा.

करियर और व्यवसाय

भाई-बहनों से रिश्ते खराब हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति की वजह से घर में झगड़े बढ़ सकते हैं. पड़ोसियों से अनबन हो सकती है.

रिश्तों पर असर

हालांकि दांपत्य जीवन में मुधरता आएगी. सिंगल जातक शादी के बंधन में बंधेंगे. साल की दूसरी छमाही में लव मैरिज के योग बनेंगे.

सेहत के मामले में थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है. रीढ़ की हड्डी, पैरों में चोट और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है.

सेहत का हाल