राहु गोचर के साथ गुरु चांडाल योग का होगा अंत, इन राशियों पर बरसेगा धन

30 अक्टूबर को राहु का मीन में गोचर होने जा रहा है. जिसके साथ राहु और गुरु की अशुभ युति का समापन भी होगा. 

आपको बता दें कि राहु और गुरु की अशुभ युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ, 30 अक्टूबर को इस योग का अंत भी होगा. 

ज्योतिष शास्त्र में गुरु चांडाल योग बेहद अशुभ माना जाता है. जिसके कारण यह माना जा रहा है कि इस अशुभ योग के समाप्त होते ही कुछ राशियों को जीवन में तरक्की प्राप्त होगी. 

चलिए जानते हैं कि वो कौन सी लकी राशियां हैं. 

गुरु चांडाल योग के समाप्त होने से सबसे ज्यादा मेष राशि वालों को ही लाभ होगा. मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. निवेश करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. 

मेष

मेष राशि वालों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. व्यापारी लोगों की चमकेगी किस्मत. मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है. 

राहु और गुरु की युति से सिंह राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. मांगलिक कार्यों में लगा रहेगा मन. छात्रों को प्राप्त होंगे शानदार फल. पार्टनरशिप से लाभ होगा. 

सिंह

गुरु चांडाल योग के समाप्त होते ही तुला राशि वालों के लिए लाभकारी समय शुरू हो जाएगा. लंबे समय से चल रही बीमारी ठीक हो जाएगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सभी कार्यों में परिवार का साथ प्राप्त होगा. 

तुला

राहु और गुरु की युति खत्‍म होना बेहद शुभफलदायी हो सकता है. आपका भाग्‍योदय होगा और आपको हर तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. आपको किसी नई योजना में सफलता मिलेगी और शेयर बाजार में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा. 

धनु