22 dec 2024
aajtak.in
साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का गोचर होने वाला है. वहीं, साल 2025 में राहु भी मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेंगे. और 5 दिसंबर 2026 तक यहीं विराजमान रहेंगे.
ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना जाता है और भौतिक सुख, भ्रम, इच्छाएं और सांसारिक उपलब्धियों का कारक माना जाता है.
राहु जब भी गोचर करता है तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप दोनों से पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में होने जा रहे राहु के गोचर से किन राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
राहु का गोचर आर्थिक रूप से चुनौतियां ला सकता है. धन तंगी का अनुभव हो सकता है, इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. वाणी पर संयम रखना होगा. अनावश्यक विवादों से बचना होगा. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा.
तुला वालों के वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है. नई साझेदारी की शुरुआत से बचना होगा. कानूनी मामलों में न उलझें. संतान के व्यवहार में परिवर्तन महसूस हो सकता है, इसलिए उनके साथ संवाद बनाए रखना जरूरी होगा.
राहु का गोचर धनु वालों के जीवन में मानसिक तनाव ला सकता है. राजनीतिक मामलों से दूर रहें. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, इसलिए उनकी देखभाल पर ध्यान देना जरूरी है. अनावश्यक बहस से बचें.
कुंभ राशि के लिए राहु का गोचर सेहत संबंधी परेशानियां ला सकता है. आर्थिक मामलों में सतर्कता दिखाएं. वित्तीय लेन-देन में दिखाएं सावधानी. करियर में उतार चढ़ाव आ सकता है. दांपत्य जीवन में नोक झोंक हो सकती है.
राहु का गोचर मीन वालों को लक्ष्य से भटका सकता है. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों से बहस हो सकती है. धार्मिक यात्राओं के योग बन सकते हैं, जो मानसिक शांति प्रदान करेंगे.