30 अक्टूबर यानी कल राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने वाला है. इस दिन राहु मेष से मीन राशि और केतु तुला से कन्या राशि में चले जाएंगे.
राहु-केतु का यह परिवर्तन करीब डेढ़ वर्ष बाद होने जा रहा है. इसके बाद राहु-केतु का राशि परिवर्तन साल 2025 में ही होगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि राहु-केतु का ये परिवर्तन 5 राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
मेष- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आकस्मिक दुर्घटनाओं और गोपनीय बीमारियों से बचना होगा.
सिंह- परिवार और संपत्ति के मामले में सावधानी बरतें. धैर्य खोने से आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी. कार्य-व्यापार सुस्त रह सकती है.
वृश्चिक- संतान पक्ष से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे बदनामी मिले.
धनु- विदेश या घर से दूर जाकर रहने का योग बनता दिख रहा है. चोट-चपेट से बचें. विपरीत लिंग के साथ संबंधों में अपयश मिल सकता है.
मीन- खान-पान और व्यवहार को लेकर सतर्क रहें. व्यर्थ की काल्पनिक समस्याओं से बचें. दूसरों के वाद-विवाद से दूर रहें.