राहु-केतु का महागोचर कल, डेढ़ साल के लिए बढ़ सकती है इन 5 राशियों की मुश्किल

29 OCT 2023

30 अक्टूबर यानी कल राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने वाला है. इस दिन राहु मेष से मीन राशि और केतु तुला से कन्या राशि में चले जाएंगे.

राहु-केतु का यह परिवर्तन करीब डेढ़ वर्ष बाद होने जा रहा है. इसके बाद राहु-केतु का राशि परिवर्तन साल 2025 में ही होगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि राहु-केतु का ये परिवर्तन 5 राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

मेष- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आकस्मिक दुर्घटनाओं और गोपनीय बीमारियों से बचना होगा.

सिंह- परिवार और संपत्ति के मामले में सावधानी बरतें. धैर्य खोने से आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी. कार्य-व्यापार सुस्त रह सकती है.

वृश्चिक- संतान पक्ष से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे बदनामी मिले. 

धनु- विदेश या घर से दूर जाकर रहने का योग बनता दिख रहा है. चोट-चपेट से बचें. विपरीत लिंग के साथ संबंधों में अपयश मिल सकता है.

मीन- खान-पान और व्यवहार को लेकर सतर्क रहें. व्यर्थ की काल्पनिक समस्याओं से बचें. दूसरों के वाद-विवाद से दूर रहें.