30 अक्टूबर को राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने वाला है. इस दिन राहु मीन तो केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों को पाप ग्रह माना जात है. लेकिन विशेष परिस्थियों में ये कुछ राशियों को लाभ भी देते हैं.
राहु और केतु अगले 18 महीन तक क्रमश: मीन और कन्या राशि में रहेंगे. और यहां रहकर ये 5 राशियों को धन लाभ देने वाले हैं
मेष- राहु के मीन राशि में गोचर से मेष राशि वालों को गुरु चांडाल दोष से मुक्ति मिल जाएगी. इसके बाद इस राशि में धन प्राप्ति के योग बनेंगे.
मिथुन- यह गोचर मिथुन राशि के जातकों को भी लाभ देगा. मिथुन राशि में राहु उच्च के होते हैं. इसलिए मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि होगी.
कर्क- कर्क राशि में गुरु उच्च के होते हैं और इस समय गुरु कर्क राशि के करियर भाव को देख रहे हैं. इसलिए गुरु के कर्क राशि में रहने तक राहु इन्हें धन लाभ देगा.
सिंह- सिंह राशि में गुरु भाग्य के स्थान पर बैठे हुए है. ऐसे में गुरु के यहां रहने तक राहु इन्हें अचानक धन लाभ दे सकता है.
मीन- गुरु चांडाल दोष समाप्त होते ही मीन राशि वालों को गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होगा. और इनकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है.