10 JAN 2025
aajtak.in
ज्योतिष में ग्रहों का गोचर और राशि परिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है, जिसका प्रभाव देश दुनिया पर पड़ता है.
वहीं, इस नए साल 2025 में भी कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है जिसमें राहु, केतु और शनि का गोचर बहुत ही खास माना जा रहा है.
दरअसल, शनि 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा, राहु 18 मई को कुंभ में प्रवेश करेंगे और केतु भी 18 मई को ही सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.
इन तीनों बड़े ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
राहु, केतु और शनि के गोचर से मेष वालों का अच्छा समय शुरू होगा. करियर में नए अवसर मिलेंगे. धन लाभ और विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.
मेष वालों के पुराने विवाद हल होंगे और मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही, आर्थिक प्रगति प्राप्त होगी.
राहु, केतु और शनि का गोचर कन्या वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. शिक्षा और रचनात्मक क्षेत्रों में प्रगति मिलेगी.
कन्या वालों के व्यक्तित्व में सुधार आएगा. हर क्षेत्र में लोग आपकी सराहना करेंगे. विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी.
राहु, केतु और शनि का गोचर मीन वालों के लिए लाभदायक माना जा रहा है. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. निवेश में मुनाफा हो सकता है.
मीन वालों को मानसिक मजबूती प्राप्त होगी. साझेदारी और संबंधों में लाभ मिलेगा. साथ ही, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.