वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह या पापी ग्रह माना गया है. 8 जुलाई को राहु शनि के स्वामित्व वाले उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, राहु का नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन राशियों को विभन्न मोर्चों पर शुभ परिणाम मिलेंगे.
वृषभ- वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में खूब सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. कारोबारियों का भी मुनाफा बढ़ेगा.
शनि के नक्षत्र में जाकर राहु आपको खूब धन लाभ कराएगा. धन का संचय करने में सफल रहेंगे. आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
तुला- आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है. व्यापार में लाभ के प्रबल योग हैं.
वृश्चिक- व्यापार फलेगा-फूलेगा. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. छात्रों की एकाग्रता बढ़ने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.
विदेश यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है.