ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह के रूप में देखा जाता है. वहीं, राहु को धीमी गति का ग्रह भी कहा जाता है.
दरअसल, 8 जुलाई को राहु शनि के उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. राहु की महादशा किसी पर भी 18 साल तक रहती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु जब भी अपनी चाल या नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों को लाभ होता है और कुछ राशियों को हानि.
तो आइए जानते हैं कि 8 जुलाई को राहु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
राहु का नक्षत्र गोचर कर्क वालों को लाभ कराने वाला है. सुख समृद्धि प्राप्त होगी. नौकरी में सफलता प्राप्त करेंगे. धन की बचत में भी सफल होंगे, जिससे धन लाभ का योग बन रहा है. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होगी.
कर्क वालों की सेहत भी अच्छी रहेगी. जो लोग नई नौकरी ढूंढ़ रहे हैं उनको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
राहु का नक्षत्र गोचर तुला वालों के लिए बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. सभी कार्यों में सफलता के प्रबल योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी. निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
राहु का नक्षत्र परिवर्तन मकर वालों के लिए बढ़िया माना जा रहा है. मकर वालों को किस्मत का साथ प्राप्त हो सकता है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
राहु का नक्षत्र परिवर्तन कुंभ वालों के लिए भी शुभ माना जा रहा है. इस समय कुंभ वालों को व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी. धन कमाने के लिए ये समय सबसे अच्छा माना जा रहा है.