ज्योतिषविदों का कहना है कि कुछ राशियों का बुरा वक्त शुरू हो चुका है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, राहु ने 12 अप्रैल को वृषभ से मेष राशि में गोचर किया था.
23 मई को शुक्र भी मीन से मेष में प्रवेश करने जा रहा है.
मेष राशि में शुक्र और राहु की युति से क्रोध योग का बनेगा, जिससे लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे, वाद-विवाद और तनाव का माहौल रहेगा.
इस क्रोध योग का असर 5 राशियों पर बुरा असर होगा.
क्रोध योग मेष राशि वालों की मुश्किल बढ़ा सकता है. क्रोध बढ़ा सकता है, रिश्ते खराब हो सकते हैं, नकारात्मकता हावी हो सकती है और परेशानी बढ़ेगी.
क्रोध योग राशि के द्वितीय भाव में होगा. इसके कारण रिश्तों पर असर पड़ेगा. आर्थिक मुश्किलें बढ़ेंगी. धन की कमी होगी. खर्चे बढ़ेंगे. छवि खराब हो सकती है.
सिंह राशि के पंचम भाव में क्रोध योग बनेगा. लव लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा. पार्टनर से विवाद बढ़ेगा. बोलचाल से नुकसान होगा. बेहतर होगा कि इस दौरान पार्टनर के खिलाफ न जाएं.
राशि के सप्तम भाव में क्रोध योग बनेगा. दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है. तकलीफें बढ़ सकती हैं. रिश्ते से थोड़ा ब्रेक लेते हुए रिलेशन से दूर रहें.
राहु-शुक्र राशि के एकादश भाव में क्रोध योग बनाएंगे. इच्छाएं बहुत बढ़ सकती हैं. एकाग्रता भंग होगी. काम में मन नहीं लगेगा.शादीशुदा हैं तो बड़ी मुश्किल आ सकती है.