7 dec 2024
aajtak.in
नया साल 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस नए साल में कई ग्रह के गोचर होने वाले हैं और कुछ ग्रहों की आपस में युति भी होने जा रही है.
दरअसल, साल 2025 में राहु शुक्र की युति मीन राशि में होने वाली है, जो एकदम खास मानी जा रही है. इस युति का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा.
ज्योतिष में शुक्र को सुख-समृद्धि, सुंदरता और राहु को छाया ग्रह माना जाता है. लेकिन, इन दोनों की ग्रहों की युति जीवन में खुशियां, तरक्की और पैसा लाती है.
तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में होने जा रही राहु शुक्र की युति से किन राशियों को लाभ होगा और तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे.
राहु शुक्र की युति वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. इस समय करियर और आर्थिक तरक्की का योग बन रहा है. कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है जिससे लाभ होगा. रिश्तों में तालमेल सही बैठेगा.
राहु शुक्र की युति से कर्क वालों को आर्थिक लाभ होगा. बिजनेस में पैसे कमाने के नए मार्ग खुलेंगे. इस समय थोड़ा भावुक होने से सावधान रहना होगा. और अपने से लिए सोच समझकर फैसले लेने होंगे.
राहु शुक्र की युति से तुला वालों के जीवन में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. ये समय पर्सनल ग्रोथ के लिए अच्छा माना जा रहा है. सभी फैसले सफल होंगे. कार्यों में नए मौके प्राप्त होंगे.
राहु शुक्र की युति से मकर वाले सभी लक्ष्यों की प्राप्ति कर पाएंगे. ऑफिस में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. निवेश से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. रिश्तों में मजबूती रहेगी.
राहु शुक्र की युति मीन वालों लाभकारी मानी जा रही है. उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. रचनात्मक कार्यों में तरक्की मिलेगी. साथ ही, पैसों की स्थिति बढ़िया रहेगी.