11 या 12 किस दिन है रक्षा बंधन? जानें शुभ मुहूर्त 

21 July, 2022

शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. 

इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. 

इस बार लोग रक्षाबंधन की तिथि को लेकर दुविधा में हैं. 

सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. 

इस दिन बांधी जाएगी राखी

ऐसे में पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है इसलिए राखी का त्योहार भी 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. 

11 अगस्त को बहनें अपने भाइयों को सुबह 8 बजकर 51 मिनट से लेकर रात्रि 9 बजकर 19 मिनट के शुभ मुहूर्त के बीच राखी बांध सकती हैं. 

रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त 

रक्षाबंधन के दिन एक थाली में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, राखी, मिठाई और घी का एक दीपक रखें. 

राखी बांधने की सही विधि

पूजा की थाली से पहले भगवान की आरती उतारे. इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख  करवाकर बिठाएं. 

भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर रक्षासूत्र बांधें. 

भाई की आरती उतारने के बाद उसे मिठाई खिलाएं और उसकी लंबी उम्र की कामना करें.

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...