रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो रक्षाबंधन पर 200 साल बाद दुर्लभ संयोग भी बन रहा है.
Photo: Getty Images
रक्षाबंधन पर रवि योग के साथ शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है. जो कि खरीदारी, व्यापार के लिए शुभ है.
वहीं, राखी पर गुरु-शनि वक्री होकर स्वराशि में रहेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, स्वराशि में वक्री शनि-गुरु और 3 शुभ योग का संयोग 200 साल बाद बना है.
Photo: Getty Images
रक्षाबंधन पर ये दुर्लभ संयोग तीन राशियों को समृद्धिदायक और राजयोग जैसे लाभ देने वाले हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
मिथुन- रक्षाबंधन से अगले एक महीने तक अलग-अलग जगह से पैसों की प्राप्ति होगी. पैसों की तमाम दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन की बचत करने में कामयाब होंगे. पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा. विवाह से जुड़ी अड़चनें खत्म होंगी.
सिंह- मां लक्ष्मी और शनि की कृपा से बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा. धन में बढ़ोत्तरी होगी. निवेश के लिए समय अनुकूल है.
धनु- आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर छात्रों को सफलता मिलेगी.