सनातन धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है. राखी का पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों ही मनाया जाएगा. भद्रा के कारण 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद से राखी बांधी जा सकती है और 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांधने का मुहूर्त रहेगा.
ज्योतिषियों की माने तो रक्षाबंधन पर इस बार बुधादित्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है, जो कि बेहद शुभ माने जाते हैं.
आइए पंडित शैलेंद्र पांडेय के द्वारा जानते हैं कि रक्षाबंधन पर घर लाना क्या शुभ माना जाता है.
पंडित शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, रक्षाबंधन पर घर में सफेद शंख लाना बेहद शुभ माना जाता है और इसको पूजा स्थान पर स्थापित कर दें.
शंख का प्रयोग नियमित रूप से करें और सुबह शाम इस शंख को बजाइए.
माना जाता है कि शंख मां लक्ष्मी का भी प्रिय होता है. कहते हैं कि शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी.
अगर शंख का ठीक तरीके से प्रयोग किया जाए तो घर में धन दौलत की कमी नहीं होती है.
रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और पूर्णिमा तिथि श्रावण महीने में शंख लाने के लिए सबसे ज्यादा मूल्यवान मानी जाती है.
कहते हैं कि दक्षिणवर्ती शंख के जल से पूरे घर में छिड़काव करने से सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.