भाई अपनी बहनों को राशिनुसार दें गिफ्ट, जीवन में आएगी खुशहाली 

भाई अपनी बहनों को राशिनुसार दें गिफ्ट, जीवन में आएगी खुशहाली 

धर्मग्रंथों में जिसे रक्षिका कहा गया है, उसे आज राखी कहा जाता है. राखी का अर्थ रक्षा करना या रक्षा का वचन देना है. 

इस साल राखी का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा.

दरअसल, राखी का त्योहार इस बार 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया बन रहा है. 

भाई इस राशि की बहनों को राखी पर लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें. 

मेष

इस राशि की बहनों को भाई चांदी से बना कोई तोहफा गिफ्ट में दें. 

वृषभ

इस राशि की बहनों को उनके भाईयों को हरे रंग के वस्त्र गिफ्ट में देने चाहिए. 

मिथुन

इस राशि की बहनों को चांदी से बनी चीजें, मोतियों की माला, दौड़ते घोड़े की तस्वीर या सफेद चीजें देने से लाभ हो सकता है.

कर्क 

इस राशि की बहनों को अगर भाई राखी पर सोने की वस्तुएं, माणिक, सुनहरे रंग की वस्तुएं दे सकते हैं इससे लाभ होगा. 

सिंह

इस राशि की बहनों को धातु से बनी चीजें, हरी ड्रेस, पन्ने की अंगूठी देने से लाभ होगा. 

कन्या

इस राशि की बहनों को रेशमी वस्त्र का तोहफा देने से लाभ मिलेगा. 

तुला

इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से महरून वस्त्र उपहार में लेने चाहिए.

वृश्चिक

इस राशि की बहनों को उनके भाई अगर धातु की वस्तु तोहफे में दे सकते हैं तो इससे लाभ होगा. 

धनु

इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से पीली वस्तुएं जैसे मिठाई, पीले आभूषण  का तोहफा लेना चाहिए. 

मकर

इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से डायमंड का उपहार लेना चाहिए. 

कुंभ

इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से इस राखी नीले वस्त्र तोहफे में लेने चाहिए.

मीन