रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया बन रहा है.
रक्षाबंधन का पर्व श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं.
दरअसल, 30 अगस्त को भद्रा का साया रहेगा. इसलिए, 31 अगस्त को ही सुबह के समय राखी बांधी जाएगी.
आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर कौन से उपाय करने चाहिए.
रक्षाबंधन के दिन मां लक्ष्मी को लाल या फिर गुलाबी रंग की राखी चढ़ाने से आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी.
रक्षाबंधन के दिन भगवान गणेश को राखी बांधना शुभ माना जाता है. इससे भाई बहन के बीच प्रेम बढ़ता है.
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय थाली में फिटकरी रखें और फिटकरी को सिर पर से सात बार उल्टी दिशा में घुमा कर फेंक दें. इससे सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
रक्षाबंधन के दिन एक नारियल लें और लाल मिट्टी के घड़े में रखकर पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से धन की समस्या दूर हो जाएगी.