श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र दिन माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और बदले में भाई रक्षा का वचन देता है.
तो आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
रक्षाबंधन के दिन प्लास्टिक या अशुभ चित्रों वाली राखियों का इस्तेमाल न करें , यह बेहद अशुभ कहलाता है.
रक्षाबंधन के दिन किसी गरीब का अपमान न करें और किसी गरीब को घर से खाली हाथ न लौटाएं.
रक्षाबंधन के दिन मांस मदिरा का सेवन न करें और साथ ही लहसुन-प्याज का सेवन भी न करें.
इस दिन किसी भी व्यक्ति या महिला को अपशब्द न कहें. इस दिन सबके साथ अच्छा व्यवहार करें.
रक्षाबंधन पर राहु और भद्रा काल में राखी बांधने से सावधान रहना चाहिए.
रक्षाबंधन के दिन पूजा करते समय काले या गहरे रंग के वस्त्रों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बल्कि इस दिन लाल या पीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.