Photo: Getty Images
रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. इसलिए यह पर्व 30-31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा.
Photo: Getty Images
रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं.
Photo: Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि रक्षाबंधन पर कुछ विशेष उपाय करने से भाई की तकदीर चमकती है और आर्थिक बाधाएं नष्ट होती हैं.
Photo: Getty Images
1. रक्षाबंधन पर मां लक्ष्मी के श्री चरणों में लाल रंग के फूल अर्पित करें. उन्हें पंचमेवा से बनी खीर का भोग लगाएं. भाई का सोया भाग्य जाग उठेगा.
2. रक्षाबंधन पर एक कलश में सिक्का डालकर उस पर नारियल रख दें. इसके बाद इस कलश को पूजाघर में स्थापित कर दें.
3. रक्षाबंधन पर बहन गुलाबी के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक चांदी का सिक्का बांधकर तिजोरी में रख दें. घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
Photo: Getty Images
4. रक्षाबंधन के दिन गणेशजी की तस्वीर के सामने लौंग और सुपारी रखकर पूजा करें. भाई के लंबित या रुके हुए सभी कार्य पूरे हो जाएंगे.
5. यदि भाई शत्रुओं से परेशान है तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर गुड़ का भोग लगाएं. उसकी सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.