इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा काल के चलते ऐसा हो रहा है.
लेकिन रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग त्योहार का महत्व भी बढ़ा रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग बन रहे हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, 30 अगस्त को सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह पंच महायोग का निर्माण करने जा रहे हैं.
ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति और शश योग भी बनाएगी. ऐसी शुभ दशा में राखी बांधने का शुभ फल कई गुना बढ़ सकता है.
Photo: Getty Images
भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित है. 30 अगस्त को सुबह सावन पूर्णिमा के साथ ही भद्रा शुरू हो जाएगी, जो कि रात 9.02 बजे तक रहेगी.
चूंकि 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी, इसलिए इस तिथि को रक्षाबंधन मनाने वाले लोग रात 9.02 बजे के बाद ही भाई को राखी बांधें.
Photo: Getty Images
जबकि 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी. इसलिए आपको इससे पहले ही भाई को राखी बांधनी होगी.
पंचांग के अनुसार, राखी बांधने का सबसे अच्छा समय 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में होगा. इस दिन सुबह 4.26 से सुबह 5.14 तक ब्रह्म मुहूर्त है.
Photo: Getty Images