रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, रक्षाबंधन पर करीब 20 साल बाद ग्रह-नक्षत्रों का एक बड़ा शुभ संयोग बनने जा रहा है.
Photo: Getty Images
ज्योतिषविद का कहना है कि रक्षाबंधन पर बुधादित्य योग और रवि योग के साथ मंगल धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, जो कि खरीदारी के लिए अद्भुत है.
Photo: Getty Images
मंगल धनिष्ठा नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8.46 बजे तक रहेगा. आइए आपको बताते हैं कि इस शुभ वेला में कौन सी चीजें खरीदें.
रक्षाबंधन पर बन रहे इस शुभ संयोग में आप वस्त्रों की खरीदारी कर सकते हैं. आप इन्हें उपहार के रूप में बहन को भी दे सकते हैं.
रक्षाबंधन के दिन आप किसी आभूषण की खरीदारी भी कर सकते हैं. आप सोने-चांदी से बना कोई भी आभूषण लेकर आ सकते हैं.
धनिष्ठा नक्षत्र में मकान, दुकान या जमीन जैसी संपत्ति की खरीदारी की जा सकती हैं. इनकी खरीदारी आपको लंबे समय तक लाभ देंगी.
रक्षाबंधन पर बन रहे इस शुभ संयोग में वाहन की खरीदारी भी बेहद कल्याणकारी साबित हो सकती है.