रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस साल भद्रा के चलते रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा.
वहीं, ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर सालों बाद कुछ बड़े ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं.
रक्षाबंधन पर 24 साल बाद रवि योग के साथ शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है. जो कि खरीदारी, व्यापार के लिए शुभ है.
वहीं, राखी पर गुरु-शनि वक्री होकर स्वराशि में रहेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, स्वराशि में वक्री शनि-गुरु और 3 शुभ योग का संयोग 200 साल बाद बना है.
मिथुन- रक्षाबंधन से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. धन में वृद्धि के चलते जातक बचत करने में सक्षम रहेंगे.
अगले एक महीने तक आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. पैतृक संपत्ति से भी फायदा मिलने की संभावना है.
सिंह- शुभ संयोग में पड़ रहा रक्षाबंधन सिंह राशि वालों की तकदीर भी चमका सकता है. रुपये-पैसे से जुड़ी दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं.
धनु- रक्षाबंधन पर बन रहा शुभ संयोग धनु राशि वालों को भाग्यशाली बना सकता है. नौकरीपेशा जातक बाहरी स्रोतों से भी आय अर्जित कर सकते हैं.