रक्षाबंधन पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों का बढ़ सकता है बैंक बैलेंस

रक्षाबंधन पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों का बढ़ सकता है बैंक बैलेंस

इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है. इसी के चलते रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा.

पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी होने जा रहा है. 31 अगस्त को सूर्य मघा नक्षत्र से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा.

सूर्य का ये नक्षत्र परिवर्तन 31 अगस्त को रात 9 बजकर 44 मिनट पर होगा. हालांकि रक्षाबंधन का त्योहार इस दिन सुबह ही मना लिया जाएगा.

पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का स्‍वामी शुक्र है, जिसे धन और वैभव का कारक माना जाता है. इसके प्रभाव से 4 राशियों को लाभ हो सकता है.

वृषभ- उन्नति और सफलता के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल रहने वाला है.

मिथुन- व्यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. नए काम की योजना बना रहे लोगों को सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन वापस आएगा.

कर्क- आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे. करियर में पदोन्नति के संकेत भी मिल रहे हैं.

वृश्चिक- नौकरी में पदोन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. मन प्रसन्न रहेगा.