रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन्हें बांधें पहली राखी, सोने की तरह चमकेगी तकदीर

रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन्हें बांधें पहली राखी, सोने की तरह चमकेगी तकदीर

Photo: Getty Images

हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल भद्रा के चलते रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनेगा.

Photo: Getty Images

इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं.

Photo: Getty Images

लेकिन शास्त्रों के अनुसार पहली राखी भाई की कलाई पर बांधने की जगह देवताओं को बांधने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Photo: Getty Images

पहली राखी भगवान गणेश को बांधनी चाहिए. गणपति को पहली राखी बांधने से आपके कार्यों में आ रही अड़चनें स्वत: दूर हो जाएंगी.

किन्हें बांधें पहली राखी?

रक्षाबंधन श्रावण मास में आता है और सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए आप पहली राखी शिवजी को भी बांध सकते हैं.

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्रावतार हैं. इसलिए हनुमान जी को पहली राखी बांधने से कुंडली से मंगल का दुष्प्रभाव दूर होता है.

भगवान श्री कृष्ण को पहली राखी बांधने से उनके भक्तों पर कभी संकट नहीं आता है. बांके बिहारी हर मुसीबत से उनकी रक्षा करते हैं.

देवी-देवताओं को कभी भी प्लास्टिक, खंडित या टूटी-फूटी राखी न बांधें. आप चाहें तो राखी की जगह उन्हें कलावा भी बांध सकते हैं.

न बांधें ऐसी राखी

Photo: Getty Images