13 Aug 2024
AajTak.In
रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 20 अगस्त को बृहस्पति शाम के समय मृगशीर्षा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
ज्योतिष गणना के अनुसार, बृहस्पति इस राशि में 28 नवंबर तक रहेंगे. इस नक्षत्र के दौरान बृहस्पति कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचाएंगे.
आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के बाद देवगुरु बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन किन तीन राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है.
वृषभ- बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए समस्याओं से भरा हो सकता है. व्यापारी वर्ग के लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
नौकरीपेशा जातक भी कार्यस्थल पर मुश्किलों का सामना कर सकते हैं. आपकी छवि धूमिल हो सकती है. मानसिक तनाव भी महसूस हो सकता है.
तुला- इस नक्षत्र परिवर्तन के बाद बड़े लेन-देन और निवेश से बचें. दांपत्य जीवन में तनाव पैदा हो सकता है और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
कुंभ- इस राशि के व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की संभावना हो सकती है. व्यवसाय ठप हो सकता है. वित्तीय निवेश सोच समझकर करें.
आपका कहीं निवेश किया हुआ पैसा भी डूब सकता है. नौकरीपेशाओं के लिए भी समय उतना अच्छा नहीं है. कोई पुराना रोग उभर सकता है.