12 Aug 2024
AajTak.In
हर साल सावन पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई को राखी बांधकर उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.
लेकिन इस बार राक्षाबंधन की तारीख को लेकर बड़ा असमंजस है. कोई 18 अगस्त तो कोई 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार बता रहा है.
आइए आपको रक्षाबंधन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त दोनों बताते हैं. साथ ही इस दिन लगने वाले भद्रा काल की टाइमिंग भी जानते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को देर रात 03.03 बजे शुरू होगी और इसका समापन रात 11.55 बजे होगा.
ऐसे में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा. बहनें इस तारीख को ही भाई की कलाई पर अपने प्रेम और स्नेह की डोर बांधेंगी.
हालांकि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी रहने वाला है. पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को देर रात 02.21 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक भद्रा रहेगा.
शास्त्रों के अनुसार, भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित है. कहते हैं कि भद्रा में भाई को राखी बांधने से उसे दुर्भाग्य की प्राप्ति होती है.
राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त दोपहर 01.46 बजे से शाम 04.19 बजे तक रहेगा. यानी राखी बांधने के लिए पूरे 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा.
इसके अलावा, आप शाम को प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. इस दिन शाम 06.56 बजे से रात 09.07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा.