14 Aug 2023
AajTak.In
इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. लेकिन राखी के इस पवित्र त्योहार को भद्रा का साया किरकिरा करने वाला है.
Getty images
आइए जानते हैं कि इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का साया किस वक्त रहेगा और भाई की कलाई पर राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त क्या है.
इस बार भद्रा का साया रात 02.21 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, इस अवधि में भाई को राखी बांधना वर्जित है.
Getty images
कहते हैं कि रावण के कुल का नाश भद्रा के कारण ही हुआ था. रावण की बहन सूर्पनखा ने भद्रा काल में अपने भाई रावण को राखी बांधी थी.
Getty images
रक्षा बंधन पर सुबह 09.51 से 10.53 तक पर भद्रा पुंछ रहेगा. फिर 10.53 से 12.37 तक भद्रा मुख रहेगा. दोपहर 01.30 बजे भद्रा काल समाप्त हो जाएगा.
Getty images
राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त दोपहर 01.46 बजे से शाम 04.19 बजे तक रहेगा. यानी राखी बांधने के लिए पूरे 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा.
Getty images
इसके अलावा, आप शाम को प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. इस दिन शाम 06.56 बजे से रात 09.07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा.
Getty images
रक्षा बंधन हर साल सावन पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि सोमवार 19 अगस्त को रात 03.03 बजे से रात 11.55 बजे तक रहेगी.
Getty images