रक्षाबंधन का त्योहार कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

AajTak.In

18 Aug 2024

रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं.

Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, रक्षा बंधन के त्योहार पर कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. अन्यथा इसके परिणाम बहुत खराब हो सकते हैं.

इस बार राखी के त्योहार पर भद्रा काल भी लगने वाला है. भद्रा काल में भाई को कभी राखी नहीं बांधनी चाहिए. यह अवधि बहुत अशुभ होती है.

1. भद्रा काल

Getty Images

रक्षाबंधन पर भद्रा दोपहर 01.30 बजे तक रहेगी. भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित है. हालांकि भद्रा पाताल में रहने की वजह से कोई चिंता नहीं है.

वास्तु के अनुसार, भाई को भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बांधनी चाहिए. इस दिशा में राखी बांधना अपशकुन होता है.

2. दिशा

Getty Images

राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. जबकि भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए.

Getty Images

बाजार में आजकल प्लास्टिक की राखियां भी बिकने लगी हैं. प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना गया है और इसे बदनामी का कारक माना जाता है.

3. राखी

Getty Images

इसके अलावा, भाई को टूटी-फूटी या अशुभ चिह्नों वाली राखी बांधने से भी बचना चाहिए. अच्छी राखी न मिलने पर आप कलावा भी बांध सकती हैं.

Getty Images

ज्योतिषियों के अनुसार, रक्षाबंधन पर बहन को धारदार या नुकीली चीजें भेंट न करें. छुरी, कांटा, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें देने से बचें.

4. उपहार

बहन को काले वस्त्र, रुमाल या जूते-चप्पल भी गिफ्ट न दें. ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है, इसलिए आप इससे जुड़ी चीजें दे सकते हैं.

रक्षाबंधन के दिन घर में मांस, मदिरा या लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल न करें. इस दिन शुद्ध और सात्विक खाना ही खाएं.

5. भोजन