रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बुरे होंगे परिणाम

17 Aug 2024

AajTak.In

हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं.

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

1. रक्षाबंधन के दिन बहनें प्लास्टिक या अशुभ चित्रों वाली राखियां भाई की कलाई पर न बांधें. खंडित या टूटी-फूटी राखियां बांधने से भी बचें.

2. रक्षाबंधन के दिन भाई को भद्रा काल में राखी न बाधें. शाास्त्रों में भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित बताया गया है.

कहते हैं कि शूर्पणखा ने इसी अशुभ काल में रावण की कलाई पर राखी बांधी थी और उसके पूरे साम्राज्य का विनाश हो गया था.

3. रक्षाबंधन के दिन घर में मांस, मछली, या मदिरा पान का सेवन न करें. इस दिन लहसुन-प्याज का सेवन करने से भी बचें.

4. रक्षाबंधन के पवित्र दिन किसी महिला या बुजुर्ग का अपमान न करें. उन्हें अपशब्द न कहें. इस दिन सबके साथ अच्छा व्यवहार करें. 

5. रक्षाबंधन के दिन भाई या बहन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें. इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.