19 Aug 2024
AajTak.In
(Credit: Whatsapp/MetaAi)
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
कहते हैं कि सावन पूर्णिमा की रात बहुत ही दिव्य होती है और इस दिन रात्रिकाल में कुछ विशेष उपाय करने वालों की किस्मत चमक जाती है.
सावन पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी की प्रतिमा के बगल में श्रीयंत्र की स्थापना करें. इसके बाद देवी लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करें.
(Credit: Whatsapp/MetaAi)
अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर श्रीयंत्र के साथ तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. आपकी आर्थिक स्थिति खुब-ब-खुद संवरने लगेगी.
सावन पूर्णिमा की रात घर की उत्तर दिशा में चारमुखी दीपक जरूर जलाएं. इस दिशा में दीपक प्रज्वलित करने से आपके घर देवी लक्ष्मी का वास होगा.
आपको आंगन या छत पर रखी तुलसी के पास भी एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. फिर वहीं खड़े होकर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
अगर आपके घर में धन की बचत नहीं होती है या पैसा हाथ आते ही खर्च हो जाता है तो एक चमत्कारी उपाय आपकी समस्या हल कर सकता है.
मां लक्ष्मी चंचला हैं. वो कहीं भी, कभी भी एक जगह नहीं ठहरती हैं. ऐसे में घर मे देवी का वास बनाए रखने के लिए सावन पूर्णिमा पर उन्हें खीर का भोग लगाएं.